Wednesday, January 19, 2022

सर्दियों के मौसम में बालों की समस्या

 सर्दियों के मौसम में बालों की समस्या:

❄️ ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में त्वचा और बालों पर सर्दियों का असर दिखना शुरू हो जाता है!

❄️💨 ठंडी हवाएं और मौसम के बदलाव बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते है. और अगर इस ऋतु में आप हेयर ड्रायर / हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तमाल ज्यादा करते है तो बाल खराब होने की संभानाएं बहेतर है।



🍂 शरीर के बदलाव और ठंडी हवाओं के कारण हमारे स्कैल्प की त्वचा भी रूखी होने लगती है, जिससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है, ऐसे में बाल rough - रूखे  होकर टूटने लगते हैं. 

🧴 ठंड के मौसम में डैंड्रफ की समस्या होने से हम ज्यादा केमिकल युक्त शैंपू और कंडीशनर का इस्तमाल करते है, इस के ज्यादा उपयोग से आगे जाकर बाल फ्रिजी - बेजान होकर टूटने लगते हैं. 

और कुछ समय बाद डैंड्रफ और रूखी त्वचा की समस्या वापस आने लगती है! क्या आप जानते हैं कि यह समस्या वापस क्यों आ जाती है?! 

🎯🎯 बालों का गिरना, डैंड्रफ, सूखे बेजान बालों की समस्या सिर्फ बाहर की त्वचा से संबंधित नहीं है, इस समस्या का हल हमारे शरीर के भीतर छुपा हुआ है। । जब तक शरीर के दोष - धातु आदि संतुलित नहीं होंगे तब तक यह समस्या आपका पीछा नहीं छोड़ती..! अकेले शैंपू या तेल से समस्या हल नहीं होगी। बालों की समस्या के लिए अंदरुनी और बाहर से बिना दुष्प्रभाव हो ऐसे उपाय- उपचार की जरूरत होती है! 

🎯 बालों की समस्या के लिए एक संतुलित और सुरक्षित आयुर्वेद उपचार के लिए आज ही हमारा संपर्क करे:


🩺 डॉ. जिगर गोर ( आयुर्वेद विशेषज्ञ )

🏥 श्री माधव स्मरणम आयुर्वेद क्लीनिक

🗺 गोविन्द चेंबर के पीछे - नारायण कोम्प्लेक्स,

लोहाणा समाज कार्यालय के पास, नवावास

माधापर, भूज- कच्छ, गुजरात

📱9724157515

🖥 www.msayurved.com

🚚📦 भारत के सभी राज्यों में कूरियर सुविधा उपलब्ध!

.

.

#haircare #haircaretips #ayurvedahaircare 

#hairtreatment #ayurvedahairfalltreatment #haircaretreatmentbhuj #ayurvedaclinic #ayurvedatreatment #ayurvedabhuj #ayurvedictreatmentbhuj #drjigargorayurveda #hairtreatmentcare #winterhaircare #ayurvedalife #ayurvedaeveryday #ayurvedadoctor #ayurvedicdoctor

1 comment:

  1. Therapy equips couples to navigate life challenges together, enhancing their resilience. Relationship counseling

    ReplyDelete